IMG-LOGO
Share:

ज्वैलरी शो रूम से 1.25 करोड़ के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी

IMG

इको कार से आए चार चोरों ने तोड़ा शटर, 2 किलो सोना और 1 किलो चांदी लेकर हुए फरार


सुरत।उमरा पुलिस थाना अंतर्गत टर्निंग पोइन्ट स्थित ज्वैलरी की दुकान में  तड़के सुबह हुई करोड़ों के आभूषणों की चोरी हुई है। ईको कार लेकर अज्ञात चोर ज्वेलरी शॉप का शटर उठाकर अंदर से एक करोड़ से अधिक की कीमत के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर फरार होगए।चोरी की इस घटना से समग्र इलाके हड़‌कंप मच गया वही घटना के बारे में जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी समेत पुलिस काफिला मौके पर पंहुचा और जाँच शुरू की गई।
उमरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मजूरा  फायर स्टेशन के सामने स्थित टर्निंग पॉइंट कॉम्प्लेक्स के अदंर ऑनमेिंट ज्वैलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान है।बुधवार तड़के सुबह करीब चार बजे इको कार में सवार होकर आये चार अज्ञात चोरों ने  आभूषणों की दुकान को निशाना बनाया शटर तोडकर अंदर घुसे और शो केश में रखे करीब दो किलोग्राम सोने चांदी के आभूषण और करीब सात किलो ग्राम चांदी के आभूषण समेत कुल 1.25 करोड़ के आभूषणों की सनसनीखेज चोरी कर फरार हो गए, इस
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही शोरूम का मालिक वहाँ दौड़ा आया।स्थानीय पुकिस का काफिला समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुँचे।पुलिस ने तुरंत ही  घटना स्थल और आसपास के एरिया और सीसीटीवी आधार  फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।सीसीटीवी के जरिये पता चला कि चोर रेनकोट पहनकर आये थे।चोरी करने के बाद चोर सफेद या ग्रे कलर की इको कार से भेस्तान की और भाग गए।घटना को लेकर पुकिस सकते में है।इस मामले में फिलहाल उमरा पुलिस की दो टीमें और क्राइम ब्रांच की तीन टीमें जाँच में जुटी है।इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोपी चिकलीगर गैंग से होने की आशंका जताई जा रही है।आरोपियों द्वारा शटर तोड़ने के तरीके और ईको कार का उपयोग चिकलीगर गिरोह द्वारा किए जाने की संभावना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम में अनभिज्ञता की आशंका को भी ध्यान में रखते हुए उस दिशा में भी जांच की जा रही है।फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।एसीपी विजय मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस विभिन्न टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, "हमने बिल मंगाकर जांच शुरू कर दी है कि कितना सोना-चांदी चोरी हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लोगों की भी पहचान की जा रही है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor