IMG-LOGO
Share:

माहेश्वरी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा आदान-प्रदान

IMG

सूरत जिला माहेश्वरी सभा एवं जय महेश बायोडाटा कलब के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी भवन में बायोडाटा मीटिंग सम्पन्न


विवाह दो परिवारों का मिलन होता है। अच्छा जीवनसाथी और मन अनुकूल परिवार के लिए काफी प्रयास करना पड़ता है। कई बार तो आस पास ही अच्छे रिश्ते उपलब्ध होने पर भी उपयुक्त जानकारी के अभाव में अच्छे रिश्ते हाथ से निकल जाते हैं। 

सूरत जिला सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि ऐसे ही वैवाहिक संबंधों में आने वाली इन्ही कठिनाइयों के समाधान के लिए जय महेश बायोडाटा क्लब एवं सूरत जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में विवाह प्रकोष्ठ के द्वारा, माहेश्वरी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए, अनुकूल रिश्ते ध्यान में लाने हेतु सूरत के विभिन्न क्षेत्रों में  पूरे सितंबर माह में बायोडाटा मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, उसी कड़ी में रविवार सुबह को माहेश्वरी भवन सिटी लाइट में बायोडाटा आदान-प्रदान मीटिंग का भव्य आयोजन किया गया। 

 सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतिन बाहेती ने बताया कि इसमें अनेक माहेश्वरी समाज परिवारों ने  बॉयोडाटा का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी मीटिंग का लाभ उन सभी अभिभावकों को अवश्य लेना चाहिए जिनके बच्चे अविवाहित हैं। इस अवसर पर जिला सभा अध्यक्ष पवन बजाज, बायोडाटा संयोजक राजेन्द्र सोमानी, श्याम लठ्ठा, अनुराधा सोमानी, समाज गणमान्य गिरधारी साबू, रामसहाय सोनी,महेश खटोड़, विजय भट्टर, नारायण पेडीवाल, विकास डोडिया सहित पूरी   जय महेश बायोडाटा टीम एवं अनेक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor