सुरत।राणी सती दादी के भादी अमावस के अवसर पर श्री शक्तिधाम सेवा समिति सूरत द्वारा त्रिदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।प्रथम दिन रविवार को राणी सती दादी के जयकारों के साथ सरसाणा स्थित एग्जीबिशन सेंटर हॉल में राणी सती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगल पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में 1500 से ज्यादा सुहागिन महिलाओं समेत कई श्रद्धालु मंगलपाठ में बैठे।इस मौके पर राणी सती के श्रृंगारित दरबार के समक्ष श्रीमती सुरभि बिरजुका द्वारा मंगलपाठ का वाचन हुआ।। आयोजन में कोलकाता की नृत्यनाटिका आकर्षक का केंद्र रहे।
सोमवार को सिटी लाइट स्थित राणी सती मंडित प्रांगण में दादीजी के चरण पादुका अभिषेक व ज्योत भजन का आयोजन होगा।इसमे मनीषा अग्रवाल व संजय अग्रवाल आदि कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।