कपड़ा बाज़ार में पार्सल का वजन अधिकतम 65 किलोग्राम के नियम पर कपड़ा उद्योग के सारे घटक एकजुट।
सुरत।शनिवार को विवर्स के यहां से ग्रे कपड़ा लाने वाले टेंपो एसोसिएशन सूरत शहर टेंपो मालिक ड्राइवर वेल्फेयर एसोसिएशन तथा कपड़ा बाज़ार से मील में ग्रे और फिनिश कपड़े की हेरफेर करने वाले कोंट्रक्टरों के संगठन मील टेंपो डिलीवरी कॉन्ट्रेक्ट एसोसिएशन द्वारा प्रेसनोट के मध्यम से पार्सल की वजन सीमा को लागू करने को लेकर सम्पूर्ण समर्थन जारी करने की जानकारी दी।
सूरत शहर टेंपो मालिक ड्राइवर वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रावणसिंह ठाकुर तथा मील टेंपो डिलीवरी कॉन्ट्रेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ने साझा बयान में बताया की मजदूरों से ज्यादा भार उठवाना उनके स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हैं ऐसे में 65 किलोग्राम का नियम मानवता के दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा निर्णय हैं। हम सभी घटक इस मामले में एकजुट हैं।
गौरतलब हो की इस नियम को फोस्टा तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पहले ही स्वीकार कर लिया हैं। और इसके अमल को लेकर मार्केट प्रबंधनों एवम ट्रांसपोर्टरों को परिपत्र भी जारी कर दिया गया हैं।इस संदर्भ में मार्केटो और ट्रांसपोर्टो में जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे है।