IMG-LOGO
Share:

तेयुप चेन्नई विशिष्ट परिषद (संस्कार)एवं 7 आयामों के लिए पुरस्कृत

IMG

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य सूरत में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का 58वां अधिवेशन आयोजित हुआ।।
तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के वर्ष 2023-24 के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद  ने तेयुप चेन्नई को विशिष्ट परिषद (संस्कार) से  एवं निर्देशित विभिन्न आयामों के तहत अन्य 7आयामों के लिए भी पुरस्कृत किया गया।
आज 30 अगस्त 2024 को तीर्थंकर समवसरण,जैन तेरापंथ नगर,माधावरम में युगप्रधान आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्या साध्वी श्री डॉ.गवेषणाश्री जी ठाणा 4 के सान्निध्य में सभी पुरस्कारों को साध्वीश्री जी के समक्ष निवेदन किया गया और तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा ने अभातेयुप द्वारा पुरे भारत वर्ष में संस्कार में विशिष्ट परिषद् से सम्मानित होने एवं अन्य सात आयामों के लिए सम्मानित करने के साथ तेयुप की गतिविधियां निवेदित की।साध्वीश्री जी ने आशीर्वचन एव प्रेरणा प्रदान किया।।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एव तेयुप चेन्नई को मंगलकामना देते हुए बधाई संप्रेषित की।।
इस अवसर पर तेयुप चेन्नई अध्यक्ष संदीप मुथा,उपाध्यक्ष प्रथम विशाल सुराणा,उपाध्यक्ष द्वितीय कोमल डागा,मंत्री सुरेश तातेड,सहमंत्री प्रथम नवीन बोहरा,सहमंत्री द्वितीय ललित सुराणा,संगठन मंत्री नीतेश मरलेचा,तेयुप कार्यसमिति सदस्य, तेयुप चेन्नई के पूर्वाध्यक्ष,परामर्शक,सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं श्रावक श्राविका की गरिमामय उपस्थिति रही। 
धन्यवाद ज्ञापन पूर्वाध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा ने दिया l

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor