IMG-LOGO
Share:

केंसर पीड़ित बच्चो के लिए अनोखा फन फेयर और स्टोरायटेलिंग का आयोजन

IMG

लायंस और लियो क्लब औफ सूरत क्रिस्टल द्वारा मजूरा गेट स्थित न्यू सिविल हॉस्पिटल के कैंसर डिटेक्शन सेंटर में कैंसर से जुझ रहे बच्चों के लिए एक अनोखा फन फेयर और स्टोरायटेलिंग का आयोजन किया गया। विशेष शिक्षिका और कहानीकार,आंचल सुराना ने एक जादुई कहानी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बच्चों को एक-एक फूलों का गमला और बीज दिए गए, जो की उन्हें अपने माँ के नाम पर लगाने का प्रेरणा दिया। प्रधान मंत्रीजी की मन की बात है जो हमने बच्चों के मन तक पहुँचाए ।इस फेयर में छह अलग-अलग खेल थे, जिनमें से हर एक ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उपहार भी दिए।जैसे 'पिरामिड ब्रेक' से लेकर 'क्या है?आपका अल्फाबेट?' तक,खुशी का माहौल था। इस इवेंट से  उन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सके उनके पेरेंट्स का भी मनोबल बढ़ा सके।फोटो बूथ ने इन खास पलों को कैद किया। त्वरित प्रिंटआउट्स को वुडेनफ्रेम में डालकर बच्चों को दिया गया, ताकि यह उनके साहस और खुशी का यादगार तोहफा बन सके।हर बच्चे को एक और विशेष उपहार मिला,क्योंकि खुशी फैलाने का तो कोई अंत नहीं।इस अवसर पर उपस्थित चीफ गेस्ट लॉयन अशोक कानूनगो, फर्स्ट वीडीजी मोना देसाई, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो ध्वनिल देसाई,लॉयन प्रियंका रावल,लॉयन निशि अग्रवाल,डीसी लॉयन पी.टी.राठौड,डीसी लॉयन पुष्पा बछावत,चार्टर प्रेसिडेंट लॉयन रंजू दुग्गड,अध्यक्ष लॉयन निशा तातेड और लियो अनन्या तातेड,सेक्रेटरी करिश्मा जैन,ट्रेजरार विनीत जैन और लियो शौर्य खेतान व लायंस और लियो क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ, जो दिल और पेट दोनों को भरने का काम किया।यह फन फेयर केवल एक कार्यक्रम नहीं था यह साहस,समुदाय,और अनंत खुशी का उत्सव था। क्योंकि ये बच्चे, हमारे छोटे योद्धा, इससे कहीं ज्यादा के हकदार हैं।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor