IMG-LOGO
Share:

व्यापारी संगठन व ट्रांसपोर्टर्स शत प्रतिशत क्लेम का लिखित आश्वासन दे- रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी

IMG

रघुकुल समाधान की बैठक में पार्सल का वजन 75 किलो तक करने की मांग 

23 वी शनिवारीय बैठक में छाया रहा पार्सल वजन का मुद्दा 

सुरत।टेक्सटाईल मार्केट में हाल में कपड़े के पार्सल के वजन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।सुरत टेक्सटाईल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन  ने  1 सितंबर से  65 किलो वजन के तथा पार्सल की साइज 2.50×3 फ़ीट रखने का तय किया है।ट्रांसपोर्टर्स 65 किलो तक के ही पार्सल बुकिंग करेंगे।पार्सल वजन के संदर्भ में पूर्व में ट्रांसपोर्ट व मार्केट के सबसे बड़े एसोसिएशन फ़ोस्टा के साथ बैठक में 65 किलो वजन और इंश्योरेंस पर सहमति बनी थी।जिसको लागू करने में एक महीने की  समय सीमा 31 अगस्त है। एसोसिएशन के अनुसार 1सितम्बर से 65 किलो से ज्यादा के पार्सल न मार्केट से उठाए जाएंगे न ट्रांसपोर्ट में बुकिंग किये जायेंगे।

शनिवार को रघुकुल समाधान की कमेटी की बैठक में मौजूद कपड़ा करोबारियो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे पार्सल का वजन 70 से 75 किलो करने की मांग की।जबकि व्यापारी पार्सल का इंश्योरेंस कराने के पक्ष में दिखे।

ज्ञात रहे प्रत्येक शनिवार को रघुकुल समाधान कमेटी की बैठक में प्रायः व्यापारियों के भुगतान व अन्य समस्याओं पर चर्चा होती है।लेकिन इस शनिवार की बैठक में  व्यापारी संगठन द्वारा पार्सल का वजन  65 किलो तक रखने की घोषणा के बाद बैठक में  ट्रांसपोर्ट का मुद्दा छाया रहा। विविध मार्केट के व्यापारी पार्सल का वजन 70 से 75 किलो करने के पक्ष में एकजुट दिखे।
व्यापारियों ने कहा कि वजन सीमा 65 किलो करने से कई समस्याओ के साथ नुकसान भी होगा।72 से 75 किलो वजन जायज है इंश्योरेंस से कोई एतराज नही है।
क्लेम सम्बंधित आ रही समस्याओं की चर्चा में कहा कि ट्रांसपोर्ट में माल खो जाने,जल जाने,भीग जाने अथवा चोरी होने आदि क्षति की  स्थिति में  ट्रांसपोर्टर जरूरी कागजात देने में  इतना विलम्ब कर लेते जिससे इन्श्योरेंस क्लेम मिलने में कगफ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कुछ ट्रांसपोर्टर्स क्लेम का भुगतान देने में आनाकानी करते है।काफी मशक्कत के बाद सेटलमेंट अपने शर्तो के हिसाब से 30 से 60 प्रतिशत तक ही करते है।जिससे व्यापारी को नुकसान झेलना पड़ता है।
मीटिंग में पिछले 3 सप्ताह में 13 .67 लाख का समाधान आपसी बातचीत से हुआ।आज की मीटिंग में 1.25 करोड़ रुपये का मामला आया जिसे तत्काल गंभीरता से लेते हुवे एडवोकेट द्वारा कार्यवाही शुरू करवाई गई।
बैठक में  राजीव ओमर,संतोष अग्रवाल, एडवोकेट सचिन घुगे,राकेश मौर्य ,गीता सोलंकी,किंजल पटेल, पार्थ देवड़ा समेत कपड़ा व्यापारी मौजूद रहे।

 शत प्रतिशत क्लेम सेटलमेंट का आश्वासन दो-राजीव चिरनिया

कपड़ा व्यापारी राजीव चिरानिया ने कहा कि कपड़ा मार्केट में अनेक समस्याएं है।प्रतिस्पर्धा के समय मे लागत बढ़ जाने से बाहर राज्यो की।मंडियों के व्यापारी माल खरीदने तैयार नही होंगे।उसका नुकसान सुरत के कपड़ा व्यापारियों को भुगतना होगा।सुरत गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व व्यापारी संगठनो को हम व्यापारियों के दिक्कतों पर विचार करना चाहिए।ट्रांसपोर्ट में क्लेम के मामले में कभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तत्परता नही दिखाते।कभी कभी विलम्ब होने पर क्लेम नही मिल पाता।यदि ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन एवं व्यापारी संगठन  शत प्रतिशत क्लेम सेटलमेंट 30 दिन में चुकाने का लिखित आश्वसन देता है तो सभी व्यापारी उनकी बातें मानने को तैयार है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor