IMG-LOGO
Share:

भारतीय सिंधु सभा गुजरात प्रान्त सूरत द्वारा मीठड़ी अमर सिंधु स्मृति कार्यक्रम का आयोजन

IMG

सूरत। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषदl NCPSL दिल्ली एवं भारतीय सिंधु सभा गुजरात प्रांत  सूरत महानगर द्वारा आयोजित विभाजन विभिषिका का जो हर साल 14 अगस्त को मनाई जाती है।इस उपलक्ष में सिंध के मशहूर गायक कलाकार   स्व.मास्टर चंद्र के सुपुत्र महेश चंद्र एवं प्रसिद्ध गायक कलाकार सरल रोशन के द्वारा मीठड़ी अमर सिंधु स्मृति का कार्यक्रम पाल  अडाजण  स्थित संजीव कुमार ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांत एवं देश के विविध स्थान से  दर्शन गुजरात किम कोसांबा बारडोली नवसारी वलसाड वापी व्यारा एवं बड़ौदा से आए भारतीय सिंधु सभा एवं NCPSL के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें नागपुर से श्रीमती वंदना खुशलानी अजमेर से महेंद्र तीर्थरानी एवं भारतीय सिंधु सभा के प्रांत अध्यक्ष दिलीप 
पबरेजा एवं भारतीय सिंधु सभा के युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  निखिल मेठिया,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह अखिलेश पांडे एवं प्रांत के कोर कमिटी के सदस्य  प्रताप गोपलाणी,महामंत्री लीलाराम पुरुषोत्तम हेमनानी,श्रीमती सिम्मी जगवानी,राजेश भाई आडवाणी एवं दक्षिण गुजरात के भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी एवं सूरत महानगर के भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष भगवान दास भागचंदानी सुंदर आहूजा विष्णु भाई मंगेश पलक कृष्णानी,रंजीत चन्दनानी एवं पूज्य सूरत सिंधी पंचायत के अध्यक्ष  वासुदेव गोपलाणी पूर्व स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष अनिल गोपालाणी, सिंधु सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह कमलाणी,पवन हसीजातरुणा वाधवाणी,पूजा गुरबाणी एवं बहुत नामांकित समाज के अग्रणी त्रिलोक भाई,विष्णु भाई सोनिया एवं युवा टीम के बहुत सारे सदस्य बंटी अटलानी रवि गोपलानी एवं महिला विंग के सभी महिलाओं द्वारा एवं युवा टीम मयूर होतवानी वगैरा के प्रयत्नों से यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा इस कार्यक्रम में सूरत सिंधी क्लॉथ मर्चेंट के प्रेसिडेंट हरीश लालवानी एवं गुरमुख भाई कुंगवानी नानकराम अटलानी एवं मदन गोपाल मूलचंदानी एवं गणमान्य व्यक्ति हाजिर रहे।
 कार्यक्रम का संचालन  विधि गोपलाणी लीलाराम  आहूजा एवं पलक कृष्णानी और युवा अध्यक्ष मनीष जेसवानी मनीष परमाणी ने  किया प्रसिद्ध पत्रकार प्रकाश रिजवानी एवं विनोद मेघानी और  स्वामी  टेंऊंराम आश्रम के श्री कृष्णा दीदी लाली दीदी एवं हरीश भाई खिलवानी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor