IMG-LOGO
Share:

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा तीज क्वीन का आयोजन

IMG

राष्ट्रीय स्तर पर प्री वेडिंग बंद करने का प्रस्ताव:राजेशभारूका         
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला इकाई द्वारा सनातन थीम पर तीज क्वीन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन मेगा पार्टी हॉल वेसु में किया गया समारोह का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश भारूका,प्रदेश अध्यक्ष श्री रतनलाल दारूका,समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम टीबडेवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जी टीबड़ेवाल, महिला अध्यक्ष सुनीता जी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आरती द्वारा किया गया। समारोह में प्रतियोगिता द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश भारूका ने महिला इकाई की नई टीम की घोषणा करते हुए सुनीता अग्रवाल को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष, कविता अग्रवाल  महामंत्री, शैलजा संघई  कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीयो की नियुक्ति की। इसके पश्चात उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा पूरे देश में अग्रवाल समाज द्वारा *प्री वेडिंग को बंद करने के निर्णय* के बारे में सभी को जानकारी देते हुए बताया कि वृंदावन में मार्च महीने में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग में यह प्रस्ताव लाकर इसे लागू किया था। जुलाई माह में हैदराबाद में आयोजित मीटिंग में इसका अनुमोदन करते हुए इसे पूरे देश के अग्रवाल परिवारों में लागू करने का अनुमोदन किया गया। प्री वेडिंग से वैवाहिक संबंधों में बहुत प्रॉब्लम आ रही है, तलाक के मामले बढ़ रहे है, फिजूल खर्ची बहुत ज्यादा हो रही है,सभी आगंतुक मेहमानों  के सामने ऐसे फोटोस देखकर कभी कभी शर्मशार जैसी स्थिति हो जाती है इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया। आगामी 21अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर 85 से बड़े वरिष्ठ अग्रेजो का सम्मान समारोह बुजुर्ग खुश होंगे तो भारत महकेगा थीम पर आयोजित किया जा रहा है। समारोह में तीज क्वीन 2024 के लिए मेघा अग्रवाल, लता अग्रवाल को संयुक्त रूप से जूरी द्वारा द्वारा चुना गया। पूरा प्रोग्राम अद्भुत,सनातन थीम पर चारो धामों की जानकारी के साथ ज्ञान वर्धक प्रश्नोत्तरी सभी सनातन पर आधारित रहे। अंत में सभी सदस्यों द्वारा मेगा होजी का भी आयोजन किया गया। सभी आयोजन पूर्णतया भारतीय वेदिक सनातन संस्कृति पर केंद्रित रहे। जूरी पैनल मे कवियत्री सोनल जैन, नीति वख़ारिया वख़ारिया, सोनू ज़वेरी रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor