IMG-LOGO
Share:

राधारमन टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी समेत 10 व्यापारियों के साथ 96.72 लाख रुपये की धोखाधड़ी

IMG

अहमदाबाद रेवड़ी बाज़ार कर  तीन दलालों ने अहमदाबाद के 6 व्यापारियों को उधार कपड़ा भिजवाकर किया पलायन

दलालों के मार्फत कपड़ा उधार खरीदा।पेमेंट चुकाने की बजाय दुकाने बंद कर हुवे फरार

सूरत। सारोली स्थित राधारमन टेक्सटाइल मार्केट(आरआरटीएम)में  रेडीमेड गारमेंट के राजस्थानी व्यापारी सहित अन्य 9 व्यापारियों से रेवड़ी बाजार अहमदाबाद के तीन दलालों ने अहमदाबाद की 6 पार्टियों के नाम से 96.72 लाख रुपए का कपड़ा उधारी में खरीदी करने के बाद पेमेंट नहीं चुकाया। इस संदर्भ में व्यापारियों ने ईको सेल(क्राइम ब्रांच) में अहमदाबाद के  दलालों और व्यापारियों के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। 
इको सेल क्राइम ब्रांच पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल बाड़मेर राजस्थान निवासी और हाल में पर्वत पाटिया  सानिध्य रेजीडेंसी में रहने वाले प्रशांत मदन लाल सिंघवी सारोली स्थित राधा रमन टेक्सटाइल मार्केट में पद्मावती सिल्क के नाम से रेडीमेड गारमेंट का कारोबार करते हैं।फरवरी महीने में प्रशांत की दुकान  पर  तीन कपड़ा दलाल रोहित,नीरज और पंकज ने आकर कहा कि अहमदाबाद के रेवड़ी बाजार श्री राम मार्केट के सामने एच एच ट्रस्ट बिल्डिंग  में भगवती एजेंसी के नाम से कपड़ा की दलाली का काम शुरू किया है।रोहित ने बताया कि हमारे पास  रेडीमेड कपड़ा खरीदने वालों की अच्छी पार्टियां हैं। इस तरह प्रशांत से कारोबार करने की बात की। दौरान दोनों के बीच धंधा को लेकर आपसी पहचान हो गई। उसके बाद तीनों दलालों ने 45 दिन में पेमेंट देने का भरोसा देकर रेडीमेड कपड़ा खरीदा जिसका  समय पर भुगतान करके विश्वास कायम कर लिया। उसके बाद तीनों ने दिनांक 2 फरवरी से15 मार्च के दौरान प्रशांत के यहां से पांच पार्टियां जिसमे जय माताजी एंटरप्राइजेज,के.हीर,जय अम्बे क्रिएशन, जय अम्बे टेक्सटाईल और आर वी क्रिएशन के नाम से अलग अलग बिलो से  11,48,264 रुपये  का कपड़ा भिजवाया।पेमेंट चुकाने की समयावधि पूर्ण होने के बावजूद एक भी पार्टी ने पेमेंट नही किया।इसलिए प्रशांत ने नया माल भेजना बंद कर दिया।इस दौरान प्रशांत को जानकारी मिली कि उपरोक्त तीनो दलालों ने अपनी एजेंसी के मार्फत  सूरत  के अलग-अलग  9 व्यापारियों से 85,24,039 रुपये का माल खरीद कर पेमेंट नही  किया है।उपरोक्त पांच पार्टियों के अलावा पुष्पा एंटरप्राइजेज को जून 2023 से अप्रैल 2024 के दौरान माल भिजवाकर कुछ को थोड़ा पेमेंट किया और कुछ व्यापारियों को एक रुपया भी नही चुकाया।
सुरत के 10 व्यापारियों से तीनो दलालों ने अहमदाबाद के छह व्यापारियों के नाम से कुल 96,72,030रुपये का गारमेंट का कपड़ा मंगवाकर दलाल और व्यापारियों ने ऑफिस व दुकाने बंद कर फरार हो गए। 
  जानकारी करने अहमदाबाद गए प्रशांत संघवी को दलालों की  रेवड़ी बाजार की ऑफिस बंद मिली। व्यापारियों की भी दुकाने बंद मिली। इस संदर्भ में प्रशांत सिंघवी ने क्राइम ब्रांच में दलाल नीरज,रोहित,पंकज और उनके साथी सुनील दलवानी, विकी दलवानी, विजय गुनानी मुरलीधर जगवानी,रमेश पाठक और किरीट चुडासमा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच इको सेल को सौंपी है।मामले की जांच पीएसआई एन ए चौहान कर रहे है।

इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज

1.माँ एजेंसी के संचालक तीन दलाल रोहित भा,नीरज भाई व पंकज भाई
2.जय माताजी इंटरप्राइजेज के संचालक विक्की दलवानी(नि:सी-405,अभिषेक काम्प्लेक्स-1,हरिकृपा स्टॉप के पास असारवा अहमदाबाद)
3.जय अम्बे क्रिएशन के संचालक विजय जगदीश कुमार गुरनाणी(209,राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट, पांच कुवां अहमदाबाद
4.के.हीर के संचालक मुरलीधर जगवानी(424,सीटी सेंटर-1,कालूपुर अहमदाबाद
5.जय अम्बे टेक्सटाईल के संचालक सुनील साधुराम(106,राज काम्प्लेक्स,बीबीसी मार्केट रेवड़ी बाजार अहमदाबाद
6.आर.वी.क्रिएशन के संचालक रमेश रामउजागर पाठक(ए-421,वीआईपी मार्केट, सकल-1,सारंगपुर अहमदाबाद
7.पुष्पा इंटरप्राइजेज के संचालक किरीट चुडासमा

000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor