IMG-LOGO
Share:

गुजरात पुलिस में अब असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती नहीं होगी

IMG

--गृह विभाग में परिपत्र जारी किया,अब असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की खाली जगह को बढ़ती देकर भरी जाएगी

सूरत। राज्य परिषद दाल में बिन हथियार एएसआई संवर्ग की रिक्त जगह को मात्र बढ़ती के द्वारा भरे जाने का निर्णय लिया गया है। गृह विभाग द्वारा जी जारी किए गए आदेश के अनुसार हाल में खाली पड़ी गैर हथियारी एएसआई किस जगह भरने के लिए हेड कांस्टेबल संवर्ग में से योग्य उम्मीदवारों की पसंदगी की जाएगी। इस बारे में प्रक्रिया को 30 अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा गया है। राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को इसके बारे में सूचना दे दी गई है। उनको अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कार्य पूर्ण करके 31 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने होंगे।
इस निर्णय से पुलिस दल में अनुभवी कर्मचारियों को अधिक जिम्मेदारी मिलेगी और उनके प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे, ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा रही है। इस मामले को लेकर विरोध भी हो रहा है। कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राजपूत ने ट्वीट करके इसका विरोध किया है। गुजरात सरकार ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) की सीधी भर्ती बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके कारण पूरे राज्य के युवाओं में नाराजगी देखी जा रही है। इस निर्णय का राज्य के युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है।
000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor