IMG-LOGO
Share:

लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन 4 अगस्त को सूरत में

IMG

सूरत।आरएसएस के औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन-2024. का आयोजन दिनांक 4 अगस्त को  सिरवी समाज वाडी,पर्वत पाटीया सूरत में रखा जाना तय हुआ है। 

उद्यमी सम्मेलन में लघु भारती उद्योग के अखिल भारतीय संगठन मंत्री  प्रकाश चंद गुप्ता,अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा,गुजरात- राजस्थान के प्रभारी बलदेव भाई प्रजापति,गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल भाई पानसुरिया ,लिंबायत की विद्यायिका संगीता बेन पाटिल,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय मंत्री नरेश पारीक, गुजरात राज्य के उद्योग कमिश्नर  संदीप सांगले आईएएस, गुजरात प्रदेश के लघु उद्योग भारती के कार्यकारिणी प्रमुख प्रकाश भाई पटेल,सूरत उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर व संयुक्त कमिश्नर  नितेश. के. लाडाणी एवं गुजरात प्रदेश के महामंत्री ईश्वर सज्जन सहित अन्य आतिथि उपस्थित रहेंगे.

      इस उधमी सम्मेलन में सूरत के 1000 उधमी शामिल होंगे और व्यापार उद्योग क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले एवं जिन्होंने उद्यमिता में उच्च स्थान हासिल किया है। ऐसे सूरत के चार उद्यमियों को उद्यमी अवार्ड-2024  से सम्मानित किया जाएगा, ताकि सभी व्यापार उद्योग क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहन व नवीन उर्जा मिले।
    
 इस सम्मेलन में गुजरात राज्य उद्योग कमिश्नर संदीप साँगले  आईएएस,संयुक्त कमिश्नर व जनरल मैनेजर (सूरत उद्योग केंद्र ) सूरत मितेश के. लाड़ाणी द्वारा जेड सर्टिफिकेट और  GeM पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। विभिन्न उद्योग के लिए सरकारी योजनाएं नियम एवं सब्सिडी की जानकारी दी जाएगी।
  
  सूरत लघु उद्योग भारती अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया की संगठन की मज़बूती के लिए अभी नये मेंबर बनाये जा रहे है।जिससे व्यापारियों को आने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जा सके।
      
यह संस्था उद्योग-व्यापार से जुड़ी समस्याओं को सरकार के संबंधित मंत्रियों व अधिकारियों तक पहुँचाने व उनके निराकरण के लिए सेतु का कार्य करती है।
      
लघु उद्योग भारती सरकार द्वारा निर्मित पॉलिसी में अगर आवश्यक हो तो उचित सुधार करवा कर व्यापार को बढाने की दिशा में कार्य करती है। 
      
इस उधमी सम्मेलन में बङी संख्या में व्यापारी सम्मिलित होंगे तथा भविष्य में उधोग-व्यापार में आने वाली जटिलताओ का उचित मंच पर आवाज़ उठाकर सरलीकरण करने का प्रयास होता रहेगा। इस मौके पर लघु उद्योग भारती सूरत के विजय मांगुकीया,रामावतार पारीक,वीरेंद्र राजावत,परेश लठिया,आशीष अग्रवाल,हिमांशु कापडीया के साथ अन्य बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor