IMG-LOGO
Share:

टेक्सटाइल मार्केट की 60 साल पुरानी संस्था में दिखी एकता, वार्षिक सभा में 350 आढ़तियों ने लिया हिस्सा

IMG

आढ़तिया एसोसिएशन में 350 आढ़तियों ने पहुँचकर दिखाया संस्था में विश्वास
सूरत।सूरत कपड़ा आढ़तिया एसोसिएशन की द्वितीय वार्षिक बैठक व स्नेह मिलन का आयोजन रविवार को  वृंदावन हॉल,अग्रसेन भवन सीटी लाइट में किया गया।जिसमे टेक्सटाइल मार्केट के 350 से ज्यादा आढ़तियों ने उपस्थित होकर एकता का परिचय देते हुवे संस्था में विश्वास दिखाया। 
टेक्सटाइल मार्केट की सबसे पुरानी संस्था ने 1 साल पहले AKAS के नाम से  वर्जन किया था।संस्था व्यापारिक संस्था के रूप से कार्यरत है।
साधारण सभा व स्नेह मिलन का शुभारम्भ अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल के अध्यक्षीय भाषण से हुआ।उन्होंने बताया कि संस्था के एक साल के कार्यकाल के दौरान व्यापारी हित के कई ऐतिहासिक कार्यो से संस्था को शिखर तक पहुचाया।
संस्था में 400 से ज्यादा सदस्य जुड़े है जो देशभर की कपड़ा मंडियों के व्यापारी है।
महामंत्री के पिछले एक वर्ष के कार्यो की विस्तृत जानकारी दी तथा कोषाध्यक्ष ने साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।जो सर्वसमिति से पारित किया गया।60 साल के इतिहास में पहली बार साधारण सभा व स्नेह मिलन कार्यक्रम में 350 से ज्यादा सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में रामलीला सोसायटी के बाबूलाल मित्तल,जगत विजय तुलस्यान, पूर्व संस्थापक अमरनाथ डोरा, साकेत के संस्थापक सावर प्रसाद बुधिया, फ़ोस्टा अध्यक्ष कैलाश हक़ीम, पार्षद रश्मि साबू,सुमन गाड़िया, सेवा हॉस्पिटल के संस्थापक अशोक गोयल,राजेश अग्रवाल, साउथ गुजरात ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन,अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अग्रवाल विद्या विहार स्कूल के सुभाष बंसल,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से युवराज देशले,राजकुमार सिंह,बाहुबली सिल्क से लालचंद जैन समेत मुख्य अतिथि तथा शहर के गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor