IMG-LOGO
Share:

किसी समाज की भावना को ठेस न पहुंचे, ऐसी कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें

IMG

सूरत। अपर पुलिस महानिदेशक सूरत विभाग के एसपी राजकुमार पांडियन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक मांडवी के दूध मंडली हाल में आयोजित हुई । जिसमें सूरत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर, बारडोली के पुलिस अधिकारी इंचार्ज भार्गव पंड्या, मांडवी के पुलिस इंस्पेक्टर एचबी पटेल, मांडवी पुलिस थाना का स्टाफ उपस्थित रहे।
शांति समिति की इस बैठक में मांडवी तालुका के सामाजिक और राजनीतिक अग्रणी, विविध संघों के अग्रणी, गांव के सामाजिक अग्रणी और गांव के अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार पांडियन ने उपस्थित लोगों से कहा कि पिछले 10 दिनों से मांडवी तालुका में जिसमें मुख्य रूप से तारकेश्वर और आसपास के गांव में सांप्रदायिक टकराव होता रहा है। यह जातीय उन्माद खास करके सोशल मीडिया पर किसी विशेष समाज की भावना को ठेस लगे, इस तरह की पोस्ट रखने से ऐसी स्थिति पैदा होती है। इसलिए इस तरह की पोस्ट को ना रखें और हाल में यदि कोई पशुओं की हेराफेरी का मामला संज्ञान में आए तो कायदा और नियम का उपयोग करें। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षक दल के सदस्यों से उन्होंने कहा कि यदि गोवंश से संबंधित कोई मामला सामने आए तो वहां के संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित करें। इस संदर्भ में राजकुमार पांडियन ने पुलिस को साथ में लेकर किसी तरह की कार्रवाई करने के लिए सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हो तो आपसी सुलह मशवरे के साथ उसे किया जाना चाहिए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
0000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor