IMG-LOGO
Share:

जैन खतरगच्छ सहस्त्राब्दी पर जारी होगा 1000 रुपये का सिक्का

IMG

पालिताना।हजार रुपये का सिक्का ये सुनने में अजीब लग रहा है ना लेकिन यह सच है कि भारत सरकार जल्द ही 1000 रुपये का नया सिक्का जारी करने जा रही है। दरअसल जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ की स्थापना के  1000 वर्ष पूरे पर भारत सरकार ने 1000 रुपये मूल्यवर्ग का स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की थी।

 सिक्को का संग्रह और अध्ययन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार इस 1000 रुपये के सिक्के पर एक तरफ खतरगच्छ संघ के संस्थापक आचार्य श्री जिनेश्वसुरि जी का चित्र होगा तो दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के साथ ₹1000 अंकित होगा।
और यह सिक्का जनवरी 2024 में खतरगच्छ सहस्त्राब्दी वर्ष के समापन समारोह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पालितना(गुजरात) मे जारी होगा।
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा जो कि 999 शुद्ध चाँदी से बना होगा।
सुधीर ने बताया कि इससे पहले भी देश मे 2 बार 1000 के स्मारक  सिक्के जारी हो चुके है पहला वर्ष 2010 में बृहदीश्वर मंदिर की स्थापना के 1000 वर्ष पूरे होने पर तथा दूसरा वर्ष 2015 में जगन्नाथ नवकलेवर पर।
यह सिक्का कभी भी बाजार में प्रचलन हेतु नही आएगा। अनावरण होने के बाद इस सिक्के को अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम पर बिक्री किया जाएगा। इस सिक्के को लेकर देशभर के जैन समाज काफी उत्साहित है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor