दो दिवसीय फागोत्सव का आयोजन 12-13 मार्च को तुलसी पार्टी प्लाट में होगा
सूरत। गुजराती मारवाड़ी समाज की सर्वमान्य संस्था राजस्थान युवा संघ ने पर्वत पाटिया स्थित माहेश्वरी भवन में बैठक आयोजित कर राजस्थान स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की योजना बनाई। बैठक में संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन, फागोत्सव की तैयारियां और 30 मार्च को राजस्थान दिवस के भव्य आयोजन पर चर्चा की गई।
संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने स्वागत भाषण में कहा कि संगठन का संकल्प है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार में सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन वर्षों में एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे कोई भी समाजबंधु इलाज के लिए खुद को असहाय महसूस न करे।
बैठक में पुरानी कार्यकारिणी का सम्मान किया गया और उनके कार्यकाल की सराहना की गई। कोषाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने पिछले तीन वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद 51 सदस्यीय नई कार्यकारिणी, मार्गदर्शक मंडल, सलाहकार समिति और संस्कृति समिति की घोषणा की गई। साथ ही श्री श्याम जोन, तापी जोन और अलखधाम जोन की स्थापना कर उनके संयोजकों के नाम घोषित किए गए।
इस वर्ष राजस्थान स्थापना दिवस (30 मार्च) को ऐतिहासिक बनाने के लिए 11000 महिलाओं के घूमर और गोरबंद नृत्य से विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह आयोजन लाखों समाजबंधुओं की उपस्थिति में होगा। इस बार दो दिवसीय फागोत्सव 12-13 मार्च को तुलसी पार्टी प्लॉट पर आयोजित किया जाएगा, जहां समाजजन चंग की धुन पर होली का धमाल मचाएंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिल रूँगटा, हंसराज जैन, अरुण पटोदिया, दिनेश राजपुरोहित, सुमेर सिंह शेखावत समेत हजारों समाजबंधु उपस्थित रहे। अंत में संस्था के सचिव जगदीश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी समाजबंधुओं ने मिलकर फागोत्सव का शानदार आगाज किया।