सूरत के कतारगाम जीआईडीसी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एम्ब्रॉयडरी मशीन पर काम कर रहा एक कारीगर मशीन में फंस गया। फैक्ट्री में उसके अलावा कोई और मौजूद नहीं था, जिससे वह करीब एक घंटे तक इसी हालत में फंसा रहा। इस दौरान उसका केवल सिर ही मशीन के बाहर था। इस हादसे के कारण स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया।
यह घटना कतारगाम की विश्वकर्मा सोसाइटी के मकान नंबर-17 में घटी, जहां परवेज नामक कारीगर अकेले एम्ब्रॉयडरी मशीन पर काम कर रहा था। फैक्ट्री में कोई और मौजूद न होने के कारण उसे मदद नहीं मिल पाई और वह अंदर ही चीख-पुकार करता रहा। हालांकि, पड़ोसियों ने आवाजें सुनने के बाद दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने घर के अंदर जाकर परवेज आलम को फंसा हुआ देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पेंटोग्राफ काटकर और कटर की मदद से कारीगर को बचाया। करीब एक घंटे तक फंसे रहने के बाद परवेज को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और तुरंत स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में परवेज के गले पर 10 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। होश में आने के बाद उसका आधिकारिक बयान दर्ज किया जाएगा।