नवापरा कनबीशेरी में रहने वाले पिता-पुत्र के पैन कार्ड से लाखों का लेनदेन करने वाले सीए को अठवालाईन्स पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अठवालाईन्स पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवापारा कनबीशेरी में रहने वाले किशन जगदीशचंद्र राणा पीपी सवाणी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षक और उनके पिता जगदीशचंद्र राणा ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए अकाउंटेंट को पैन कार्ड दिया था। टैक्स नहीं कटेगा और आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन कार्ड दिया था । लेकिन किशन और उसके पिता जगदीशचंद्र के अकाउंटेंट ने जांच की तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि पिछले साल 2016 से अगस्त 2023 तक उनके पैन कार्ड के आधार पर फर्म बनाकर करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया था। पैन कार्ड मोबाइल फोन नंबर के दुरुपयोग के मामले की आगे जांच करते हुए ए.के.ओस्तवाल एंड कंपनी के नाम से कर्नाटक बैंक में चालू खाता खोला गया था। पिता-पुत्र की सहमति के बिना गंभीर अपराध करने के चलते किशन राणा ने अठवा थाने में शिकायत दर्ज करायी। पीआई जी. एम. हडिया ने जांच करने के बाद तुरंत चार्टर्ड अकाउंटेंट अशोक जैन (निवासी-नेशनल ट्रेड सेंटर मजूरागेट) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अन्य व्यक्तियों के पैन कार्ड के दुरुपयोग के मामले में आगे की जांच की है।