सूरत।गुजरात प्रदेश अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने रविवार को श्रमजीवी बच्चों के साथ दीपावली मनाई।संगठन के बसंत खैतान ने बताया कि अलथान में दीन सहायक विधा मंदिर में अध्ययनरत 65 श्रमजीवी बच्चों को कल शाम 4 बजे मिट्टी के दीपक,रोशनी वाले पटाके,और मिठाई बाँटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक टिबरेवाल,कोषाध्यक्ष प्रानेश अग्रवाल,संगठन मंत्री अमर बुधिया,चंद्रशेखर भीवानीवाला,उषा दारूका,कुसुम टिबरेवाल सहित काफ़ी संख्या में प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।