IMG-LOGO
Share:

राजस्थान प्रवासियों द्वारा जैसलमेर बांद्रा रेलगाड़ी को नियमित करने की मांग

IMG

सूरत।प्रावस मारवाड़ी संगठनों द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के माध्यम से रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव को ज्ञापन देकर जैसलमेर से बांद्रा तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रैन को दैनिक करने की मांग की है।
जैसलमेर जिले के कई गांवों के लोग व्यवसाय, नौकरी, मजदूरी और अन्य रोजगार के लिए देश के विविध शहर ,अहमदाबाद,सूरत,मुम्बई,बैंगलोर, चेन्नई,नागपुर,वड़ोदरा,हैदराबाद समेत कई राज्यो में प्रवासरत है मातृभूमि तक आने के लिए ट्रेन की अपर्याप्त सुविधा से जैसलमेर के लोगो को दिक्कत आती है।जैसलमेर के प्रवासियों ने केंद्रीय रेल मंत्री आश्विन वैष्णव से गुहार लगा रहे है।जैसलमेर बांद्रा साप्ताहिक ट्रैन को नियमित करने की मांग की जा रही है।
नियमित ट्रैन से गुजरात,महाराष्ट्र, केरला, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक,छत्तीसगढ़ आदि राज्यो में रहने वाले मारवाड़ी प्रावसियो को अपनी मातृभूमि आने में सीधी सुविधा मिलेगी।साथ ही चिकित्सा के लिए अहमदाबाद मुम्बई इलाज के लिए ज मरीजों को  ले जाने में आसानी होगी।हाल में विदेशी सैलानी जो पर्यटन स्थल जैसलमेर पोकरण के लिए आते है उन्हें भी तकलीफ आती है।लोकदेवता रामदेवजी के दर्शन के लोए गुजरात व महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग दर्शनार्थ आते है।ट्रैन की सुविधा न होने से उन्हें मजबूरी में निजी बसों में अधिक किराया देकर आना पड़ रहा है।जैसलमेर जिले में सोलर,ऑयल और पवन ऊर्जा की कंपनियों में काम करने वाले युवा कर्मचारी व अधिकारियों को भी तकलीफों से रूबरू होना पड़ता है।
प्रवासी व्यवसायी मुकेश चांडक ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री व जोधपुर के सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत को रेल मंत्री आश्विन वैष्णव के नाम से ज्ञापन सौंपकर जैसलमेर बांद्रा साप्ताहिक ट्रैन को नियमित करने की मांग की।प्रवासी मारवाड़ी संगठन टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड,करणी सेना,सूरत माहेश्वरी सभा,महेश मित्र मंडल के ज्ञापन पत्र के साथ प्रवासी समाज प्रतिनिधि मुकेश चांडक, कैशरीमल गांधी ने पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरीजी,फलोदी विधायक पब्बाराम,समेत केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर जैसलमेर बांद्रा साप्ताहिक ट्रैन को नियमित करने की मांग की गई है।केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने प्रवासियों को आश्वासन दिया कि वो ट्रैन को नियमित कराने का प्रयास करूंगा।

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor