सूरत के वेसु केनाल रोड विस्तार में गुरुवार रात को एक और हिट-एंड-रन की घटना सामने आई। नशे की हालत में ऑडी गाड़ी चला रहे एक जमीन ब्रोकर युवक ने जीडी गोयनका स्कूल के पास वेसू में कैनाल रोड पर खड़ी करीब 10 बाइक को टक्कर मार दी।जिसमे चार लोग घायल हुवे है।गनीमत रही कि कोई हताहत नही हुआ है। घायलों को 108 ईएमआरआई एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।कार चालक जमीन ब्रोकर कार में ही शराब पीते हुवे नशे में कार चला रहा था।बाइक को टक्कर मारने के बाद उसने भागने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलीस के हवाले कर दिया।।घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी वेसु वीआईपी रोड स्थित रत्नज्योति अपार्टमेन्ट निवासी रिंकेश चंदनमल भाटिया को गिरफ्तार कर लिया। दुर्घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर उसकी ऑडी कार (GJ05RT5550) का एक टायर फटने के कारण वह रुक गई, जिसके बाद आरोपी को अन्य राहगीरों और राहगीरों ने पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को ऑडी कार से शराब की खाली बोतल और स्नैक्स मिले हैं। घटना के समय तक बच्चा नशे में था। वह पहियों पर से नियंत्रण खो बैठा और वेसु नहर सड़क के किनारे खड़े वाहनों से टकरा गया। आरोपी पर अलथान पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।