सूरत।शहर की समीपवर्ती बरेली ग्राम में ग्राम पंचायत में सरपंच समेत वार्डपंचों ने स्लम इम्प्रुमेंट समिति के चेयरमेन व वार्ड नं.19के लोक लाडिले पार्षद विजय चौमाल का भव्य स्वागत किया।विजय चौमाल ने सभी ग्राम पंचायत पदाधिकारियों व पंचों को आभार प्रकट करते हुवे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यो को अपनी ग्राम पंचायत में आगे बढ़ाकर विकास कार्यो में सहायक बने।
बरेली के सरपंच पारसनाथ पांडे ने विजय चौमाल को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। उपसरपंच नवगुण चावड़ा,पूर्व सरपंच दिनेश मकवाणा,पंचायत समिति सदस्य शैलेश पांडे,जनमंजय सिंह,प्रकाश राजपुरोहित,विक्रम भरवाड़,गोगा भाई भरवाड़,लेहरुलाल तेली,शिवलाल तेली आदि उपस्थित रहे।पंचायत समिति सदस्य तथा कडोदरा क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी तथा गोसेवक अशोक सारस्वत ने चौमाल का आभार प्रगट किया।