सूरत।श्री सालासर हनुमान प्रचार मंडल द्वारा श्री सालासर धर्मार्थ दवाखाना के सफलत्तम 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव का आयोजन आज सोमवार, 4 मार्च को किया जाएगा। इस मौक़े पर रिंग रोड़ स्थित ऋषभ टेक्सटाइल मार्केट प्रांगण में सालासर बालाजी का दरबार सजाया जायेगा। सुबह सवा ग्यारह बजे से विशाल भजन गुणगान का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय गायक कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस मौक़े पर धर्मार्थ दवाखाने के दानदाताओं का मंडल द्वारा भव्य सम्मान भी किया जाएगा। आयोजन में दोपहर एक बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। ज्ञात रहे की श्री सालासर धर्मार्थ दवाखाना द्वारा पिछले पच्चीस वर्षों से मार्केट विस्तार में केवल नाम मात्र के शुल्क पर लेबोरेट्री युक्त दवाखाना में मरीज़ों को दवा एवं ईलाज़ किया जाता है।