-भरत दरक ने खुद को कपड़ा दलाल बताकर अलग-अलग फर्मो के नाम माल लेकर की धोखाधड़ी
सूरत। गोडादरा स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट के कपड़ा व्यापारी के सेल्समैन को विश्वास में लेकर कपड़ा दलाल की पहचान बताकर अलग अलग फर्मो के नाम से बिल बनवाकर टेम्पो से माल ले जाने वाले कपड़ा दलाल भरत दरक समेत 5 लोगों के खिलाफ गोडादरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक प्लैटिनम अपार्टमेंट बृजवासी स्टेट काम्प्लेक्स उमरा में रहने वाले विकास पुरषोत्तम अग्रवाल गोडादरा स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में ओम क्रिएशन के नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं।
जुलाई 2024 में उनके मार्केटिंग सेल्समैन निखिल के बताने पर भरत दरक को दुकान पर मुलाकात के लिए बुलाया था। उस दौरान भरत दरक ने बताया कि शहर के अच्छे व्यापारी उसके संपर्क में हैं। माल खरीदने के 10- 15 दिन में पेमेंट कर देने का आश्वासन देकर 1 से 20 अगस्त 2024 के दौरान अलग-अलग चालान के द्वारा इंपैक्स मां लक्ष्मी और शुभम इंटरप्राइजेज के नाम से 5.30 लाख के कपड़े का ऑर्डर देकर चला गया था। उसके बाद भरत दरक टेंपो लेकर आया और माल ले कर चला गया था।बाद पेमेंट देने का जब समय आया तो डेजी इंपैक्स के प्रोपराइटर अंकित दुबे, वशिष्ठ इंद्रमणि उपाध्याय, संतोष अर्जुन पाटिल और मां लक्ष्मी फैशन के हिस्सेदार रमेश तथा शुभम के प्रोपराइटर पंकजभाई माली की मिलीभगत में आरोपी भरत दरक अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। इस संदर्भ में ठगी का भोग बनें व्यापारी विकास अग्रवाल ने गोडादरा पुलिस थाने में ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
00