श्री बिहारी जी सेवा समिति ट्रस्ट,भजन संध्या में गूंगे बाबा के जयकारे
श्री बिहारी जी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा रविवार को आयोजित मंगल पाठ एवं भजन संध्या में श्रधालुओ ने बाबा को जम कर भजनों से रिझाया। कार्यक्रम सिटीलाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्याम कुंज हॉल पर दोपहर 2 बजे बिहारीजी महाराज व् बाबा पुरुषोत्तम दास जी महाराज का संगीतमय मंगल पाठ किया गया । उसके बाद आसनसोल के भजन गायक मनहर व्यास एवं पूना की अर्पणा अग्रवाल ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ" आदि भजनो की प्रस्तुति से श्रद्धालु भाव विभोर हुए इस अवसर पर बाबा के दरबार को श्रृंगारित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,उपाध्यक्ष संदीप मुरारका एवं कोषाध्यक्ष महेश जालान सहित सभी पदाधिकारी व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थे । इससे पूर्व सुबह में मेहंदीपुर बालाजी न्यू सिटीलाइट से महाराजा अग्रसेन भवन सिटीलाइट तक निशान यात्रा निकाली गई ।