हितेशभाई अग्रवाल (वडोदरा)गुजरात दक्षिण प्रांत के अध्यक्ष,धर्मेश शाह (सूरत) को प्रांत महासचिव नियुक्त
सूरत।भारतीय विकास परिषद,गुजरात दक्षिण प्रांत की प्रांतीय परिषद बैठक सूरत में आयोजित की गई थी। जिसमें सीए हितेशभाई अग्रवाल (वडोदरा) को सर्वसम्मति से गुजरात दक्षिण प्रांत के अध्यक्ष, धर्मेश शाह (सूरत) को प्रांत महासचिव और श्री प्रद्युम्न जरीवाला (सूरत) को प्रांत वित्तसचिव नियुक्त किया गया। नियुक्ति की घोषणा करते हुए निर्वाचन अधिकारी विनोदभाई लाठिया (राजकोट) ने कहा कि भारत विकास परिषद पूरे भारत में सेवा क्षेत्र में काम करने वाला सबसे बड़ा पारिवारिक संगठन है। जिसमें गुजरात के दक्षिण प्रांत से केंद्रीय अधिकारीगण को काफी उम्मीद है। जिसे पूरा करने में नई टीम सक्षम और उपयोगी है। भविष्य में उन्होंने नई टीम को काम बढ़ाने और सर्वांगीण बनाने के लिए शुभकामनाऍ प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री शरदभाई ठाकर ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि भा.वि.प.,गुजरात दक्षिण प्रांत समाज में संस्कृति और राष्ट्रवाद के विचारों को फैलाने में संगठन बहुत उपयोगी और प्रभावी है। पश्चिम क्षेत्रीय वित्त सचिव श्री किशोर गुर्जर जी ने संबोधन करते हुए कहा की वित्तीय व्यवस्था एवं उसमे पारदर्शिता सामाजिक कार्य में खूब महत्त्व का हिस्सा है और इस विषय में भारत विकास परिषद् के कार्यकर्त्ता समाज में उदाहरण प्रस्थापित करते है।पश्चिम क्षेत्रीय सहसचिव भरतसिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात दक्षिण प्रांत का कार्य अच्छा चल रहा है और नयी टीम उसको बढ़ाने के लिये उपयुक्त है। सभी शाखाए भी कार्य विस्तार के बारे में सोचे और प्रांत उसमे सहयता करे। नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष हितेश अग्रवाल ने गुणवत्तापूर्ण कार्य विस्तार के लिए प्रयत्न करने पर जोर देने की बात कर सभी सदस्यों को सहयोग करने के लिए आह्वान किया। प्रांत महासचिव धर्मेश शाह ने सर्वस्पर्शीय एवं सर्वव्यापी कार्य विस्तार के लिए प्रांतीय प्रयत्न रहेंगे।प्रांतीय वित्तसचिव प्रधुमन जरीवाला ने वित्तीय मजबूती एवं पारदर्शिता पर जोर देने का विचार जताया।बैठक में प्रांत के अंतर्गत सम्मिलित शाखाओ के पदाधिकारियो ने उपस्थित रह कर सफलता प्रदान की।बैठक में व्यवस्था विपुल जरीवाला,भावेश ओझा एवं शांतिलाल रामावत ने संभाली।सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद् प्रदान किया।
प्