IMG-LOGO
Share:

कुशल वाटिका में ज्ञान वाटिका के राष्ट्रीय चेयरमेन डोसी का किया अभिनन्दन

IMG

गुरूदेव श्री मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. का सपना होगा साकार-साध्वी दीप्तिप्रज्ञाश्री
बाड़मेर 02 मार्च। कुशल वाटिका में शनिवार को ज्ञान वाटिका के राष्ट्रीय चेयरमेन संघवी विजयराज डोसी के बाड़मेर पहुंचने पर अभिनन्दन किया गया। केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख व केएमपी अध्यक्षा सरिता जैन ने बताया कि स्थानीय कुशर वाटिका प्रांगण में शनिवार मेले के दौरान ज्ञान वाटिका संचालन समिति के राष्ट्रीय चेयरमेन संघवी विजयराज डोसी बैंगलोर के बाड़मेर प्रवास के दौरान ज्ञान वाटिका संचालन समिति शाखा बाड़मेर, कुशल वाटिका ट्रस्ट, केयुप व केएमपी द्वारा अभिनन्दन किया गया। श्री ज्ञान वाटिका संचालन समिति के केन्द्रिय समिति के राष्ट्रीय चेयरमेन संघवी विजयराज डोसी ज्ञान वाटिका समिति के केन्द्रीय चेयरमेन बनने के बाद प्रथम बार शनिवार को बाड़मेर आगमन पर प्रातः 10.30 बजे कुशल वाटिका परिसर में माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी की निश्रा में ज्ञान वाटिका संस्थान बाड़मेर द्वारा तिलक व अभिनन्दन पत्र भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में केएमपी द्वारा स्वागत गीत के माध्यम व अभिनन्दन पत्र का वांचन केएमपी अध्यक्षा सरिता जैन ने किया। इस अभिनन्दन कार्यक्रम में कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल सहित केयुप व केएमपी परिवार उपस्थित रहे। अभिनन्दन समारोह में साध्वी दीप्तिप्रज्ञा श्रीजी म.सा. ने कहा कि गुरूदेव श्री मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. का सपना था कि जैन समाज की भावी पीढी में संस्कारों एवं जैनत्व के बीजारोपण हेतु ज्ञान वाटिकाओं का सम्पूर्ण भारत वर्ष में संचालन हो, जिसके माध्यम से आने वाले समय में बच्चों में धर्म के प्रति रूचि बढे और प्रतिक्रमण आदि के माध्यम से गच्छ क्रियाओं का बोध हो। ज्ञान वाटिका के राष्ट्रीय चेयरमेन संघवी विजयराज डोसी ने कहा कि पुरे हिन्दुस्तान में जैन समाज में 75 से अधिक ज्ञान वाटिकाओं के माध्यम से जैन धर्म का प्रचार हो रहा है। डन्होने कहा कि मेरा इस वर्ष 100 से अधिक शाखाएं हिन्दुस्तान में हो ये मेरा लक्ष्य है। ज्ञान वाटिकाएं खुलने से आने वाले भविष्य में जैन समाज के बच्चों में धर्म के प्रति जाग्रति आयेगी और संस्कारों में वृद्धि होगी। डोसी ने कहा कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा से केयुप व केएमपी द्वारा शुरू की गई बाड़मेर शहर में ज्ञान वाटिकाएं जैन समाज के बच्चों के लिए कारगार साबित होगी और आने वाले समय में जैन समाज का प्रत्येक बच्चा जैन धर्म शिक्षा में वंचित नहीं रहे ऐसी ही हमारी मंगल कामना। कार्यक्रम का आगाज सामुहिक गुरूवन्दन एवं समापन मंगल पाठ से हुआ। कार्यक्रम संचालन केयुप सचिव केवलचन्द छाजेड़ ने किया

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor