अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा का आयोजन
सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा महिलाओं के लिए वुमन बॉक्स क्रिकेट का आयोजन शुक्रवार को वेसू स्थित सी.बी. पटेल क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। महिला शाखा की अध्यक्षा शालिनी कानोडिया ने बताया कि लीग में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। लीग में पॉवर पंचर्स विजेता एवं फ़ीयरलेस फाइटर उपविजेता बनी। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लीग में दर्शकों के लिए लकी ड्रॉ, क्वेश्चन-आंसर, सरप्राइज आदि का आयोजन भी किया गया। इस मौक़े पर महिला शाखा की अनीता केडिया, संजू खेमानी, सोनिया गोयल, सरोज अग्रवाल, आरती मित्तल, सीमा कोकरा सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।