IMG-LOGO
Share:

चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल की दिल्ली में राजस्व सचिव से मुलाकात

IMG

आयकर में शामिल नई धारा से छोटे उद्यमियों का धंधा चौपट होने की स्थिति में
-- केंद्रीय राजस्व सेक्रेटरी सूरत आने का दिया आश्वासन, मिशन 84 से हुए प्रभावित

सूरत।दी सधर्न गुजरात चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख रमेश वघासिया, उप प्रमुख विजय मेवावाला और कोषाध्यक्ष किरण ठुम्मर समेत अग्रणियों के  प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार के रेवन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा से दिल्ली में मुलाकात कर आयकर अधिनियम की धारा 43बी (h) कायदा को 1 वर्ष के लिए लंबित करने तथा लघु उद्योगों को राहत देने के लिए विनती की है।
चेंबर के प्रमुख रमेश वघासिया ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा से कहा कि जब से यह नई धारा अमल में की गई है तब से कपड़ा मार्केट में अफरा तफरी का माहौल है और छोटे उद्यमियों को अपने कारोबार गंवाने की स्थिति पैदा हो गई है। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयकर अधिनियम की नई धारा को लेकर चर्चा करने के लिए व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई थी। मीटिंग में लघु उद्योगों और व्यापारियों द्वारा नए नियम को एक वर्ष तक बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। जिससे चेंबर के प्रमुख ने भारत सरकार के रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा से व्यक्तिगत मुलाकात कर आयकर के नए कायदा 43बी (h) में बदलाव करने और छोटे उद्यमियों को राहत देने की मांग की है।चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राजस्व सचिव को इस नियम के कार्यान्वयन को एक वर्ष के लिए बढ़ाने का अनुरोध प्रस्तुत किया। इस बात पर चर्चा की गई कि यदि उद्योग के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ इसकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एकीकृत किया जाए, तो व्यापारियों का भ्रम दूर हो जाएगा और छोटे उद्यमियों और व्यापारियों को इससे निश्चित रूप से लाभ होगा।
मुलाकात के दौरान चर्चा हुई कि इस सेक्शन का उद्देश्य छोटे उद्यमियों तथा छोटे व्यापारियों को लाभ हो इसके लिए है। परंतु इसको लागू करने में उद्योग आधारित कुछ बदलाव करना जरूरी है।अतः चैंबर प्रमुख ने सेक्रेटरी से इस कायदा को 1 वर्ष तक लंबित करने के लिए विनती किया है। इस उपरांत जीएसटी से जुड़े छोटे-मोटे प्रश्नों के बारे में भी सेक्रेटरी से चर्चा की गई। जीएसटी के प्रश्नों का तेजी से निराकरण करने और नए नंबर लेने के लिए तथा फॉर्म फिलिंग करने में जो स्थिति पैदा होती है, वह ना हो, इसके लिए सिस्टम में सुधार करने की विनती की गई है। इस उपरांत चैंबर प्रमुख ने सूरत के विकास की जानकारी रेवन्यू सेक्रेटरी को दिया। जिससे सेक्रेटरी ने सूरत के उद्यमियों के साथ मीटिंग कर उनका मार्गदर्शन देने के लिए सूरत आने का आश्वासन दिया है। इस दौरान रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा चेंबर के मिशन 84 से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने सूरत के उद्यमियों के साथ संवाद करने के लिए आश्वासन दिया है।रेवन्यू सैक्रेटरी  आगामी दिनों सूरत में आएंगे और उद्यमियों तथा व्यापारियों के साथ रूबरू चर्चा कर‌ जरूरी मार्गदर्शन देंगे।
000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor