कपड़ा दलाल ओमप्रकाश मूंदड़ा के साथ मिलकर दलाल द्वारा पीपोदरा के वीवर से लाखो का ग्रे कपड़ा मंगवाकर पेमेंट नही चुकाया,दुकान बंद कर किया पलायन
सूरत। पूणा सारोली स्थित लैंडमार्क अंपायर मार्केट में कलाश्री टेक्सटाइल फर्म के व्यापारी,मार्केट के विविध व्यापारियों और बिल्डर के साथ धोखाधड़ी में शामिल ओमप्रकाश मुंदड़ा द्वारा दलालों के मार्फत पीपोदरा के वीवर से 18.82लाख रुपए का ग्रे कपड़ा उधार खरीद कर पेमेंट चुकाने के समय से पहले पलायन करने का मामला पूणा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
पुणा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पूणा पुलिस थाने के सामने सजावट बंगलोज में रहने वाले दिव्यांग भाई मनसुख भाई काथरोटिया पीपोदरा राजहंस फीला में अमरगंगा एक्जिम के नाम से लूम्स खाता चलाकर कपड़े का व्यापार करते हैं। सहारा दरवाजा शिवम अपार्टमेंट निवासी तथा पूणा सारोली स्थित लैंडमार्क अंपायर मार्केट में कलाश्री टेक्सटाइल के नाम से व्यापार करने वाले राकेश जवरीलाल जैन और टेक्सटाइल मार्केट के विविध व्यापारियों तथा बिल्डर्स के साथ ठगी करने वाले सनराइज टाउनशिप पर्वत पाटिया निवासी ओमप्रकाश मुंदरा की दलाल के रूप में पहचान बताकर अन्य कपड़ा दलाल जैनैश जरीवाला(निवासी:हेतवी रेसिडेंसी ,नंदनवन टाउनशिप के पास नवा गांव डिंडोली)के मार्फत दिनांक 28.03.2023 से 01.04.2023 के दौरान वीवर दिव्यांग भाई से 18,82,076रुपए कीमत का ग्रे कपड़ा उधार खरीदा था।नियत समय पर पेमेंट चुकाने से पहले व्यापारी राकेश जैन दुकान बंद कर पलायन कर गया।
इस मामले में वीवर दिव्यांग भाई ने व्यापारी राकेश जैन,दलाल जेनिस जरीवाला तथा इस मामले शामिल ओमप्रकाश मुंदरा के खिलाफ पूणा पुलिस थाने में विश्वासघात तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।मामले की जांच पीएसआई टी.आर. पाटिल कर रहे है।