IMG-LOGO
Share:

सिटी लाइट अग्रसेन पैलेस में लगे,सावन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़,

IMG

सूरत।अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन शुक्रवार से सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में किया गया। 
मेले की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई । इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम गहलोत एवं अतिथि विशेष के रूप में बाइकिंग क्वीन सारिका मेहता एवं अग्रवाल विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल उपस्थित रहें। 
संघ की अध्यक्षा सविता सिंघानिया एवं सचिव वीणा बंसल ने बताया कि सावन मेले का आयोजन "ट्रैफ़िक अवेयरनेस" की थीम पर किया गया। पूरे हॉल की सजावट यातायात के विभिन्न पहलुओं, नियमों एवं चिन्हों से की गई है। मेले में समय-समय पर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई। 
मेले की संयोजिका पदमा तुलस्यान, शशि डालमिया, सुमन अग्रवाल, उमा जालान, अनुराधा गुप्ता एवं सोनल मित्तल के संचालन में आयोजित मेले के पहले दिन ही महिलाओं की अच्छी भीड़ देखने को मिली। मेले का आयोजन समाज की महिलाओं द्वारा उनके अंदर छिपी हुई उधमिता व हुनर का प्रदर्शन करने के किए किया गया । अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न तरीको के डिजाइनर परिधान, ज्वेलरी व अन्य आर्ट- क्राफ्ट वर्क, आगामी रक्षाबंधन के मद्देनजर आकर्षक डिजाइन राखी इत्यादि का मनमोहक कौशल प्रदर्शन आदि का सर्व समाज से भारी संख्या में उपस्थित महिला विजीटर्स हेतु मुख्य आकर्षण रहा। मेले में मंच का संचालन विमल अग्रवाल एवं रीना गाड़ोदिया द्वारा किया गया। इस मौक़े पर संघ की आशा गुप्ता, मंजु अग्रवाल, स्नेहलता कादमावाला, आशा पाटोदिया सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहीं ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor