सूरत।नीम का थाना नागरिक परिषद का दिवाली स्नेह मिलन रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में नीमकाथाना नागरिक परिषद द्वारा बह सुंदर तरीके से रखा गया। जिसमें बहुत ही संख्या में नीमकाथाना प्रवासी उपस्थित रहे। आयोजन में भजनों की हाऊजी वह होनहार प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया । अध्यक्ष सरवन मैगोटिया सचिव सुनील गोयल कोषाध्यक्ष गोपाल गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य गोवर्धन मोदी, सितेश बंसल, प्रमोद संगी बजरंगी गुप्ता आदि मौजूद रहे। महिला इकाई अध्यक्षा मीनाक्षी मोदी व युवा अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्नेह मिलन की शोभा बढाई।