IMG-LOGO
Share:

जैन समुदाय को मिला विधानसभा की समितियों उचित प्रतिनिधित्व

IMG

युवा परिषद् ने विधानसभा अध्यक्ष का जताया आभार 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा जनलेखा समिति और प्राक्कलन समिति 'क', 'ख' राजकीय उपक्रम समिति के गठन के बाद 15 समितियों का गठन किया है ।जिसमे ताराचन्द जैन अल्पसंख्यकों के कल्याण सम्बन्धी समिति में अशोक कुमार कोठारी पर्यावरण संबंधी समिति,सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति में लादूराम पितलिया को स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं सम्बन्धी समिति में अतुल भंसाली पर्यावरण संबंधी समिति में दीप्ति किरण महेश्वरी को नियम समिति,महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बन्धित समिति में शांति धारीवाल को अधीनस्थ विधान सम्बन्धी समिति में रोहित बोहरा को अधीनस्थ विधान सम्बन्धी समिति तथा पर्यावरण संबंधी समिति में सदस्य के रूप में शामिल करने पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के सभी पदाधिकारियों ने आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने बताया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण सम्बन्धी समिति में अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के विधायक ताराचन्द को शामिल करना जैन समुदाय के लिए हर्ष का विषय है।युवा परिषद् के द्वारा विगत कई वर्षो से यह मांग विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाई जा रही थी।
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि राजस्थान विधान सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियमों के अन्तर्गत माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा गठित की गई समितियों में किसी भी समिति में अध्यक्ष पद जैन समुदाय के विधायक को नही देना तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण सम्बन्धी समिति में सभापति पद अल्पसंख्यक को नही बनाना और समिति में अल्पसंख्यक के अलावा दूसरे विधायकों को शामिल किया जाना  दु:खद है।
अजीत जैन ने बताया कि जल्द ही माननीय अध्यक्ष महोदय को शेष बची समितियों में जैन विधायक को सभापति बनाने तथा आगामी वर्ष में अल्पसंख्यकों के कल्याण सम्बन्धी समिति में सभापति  पद अल्पसंख्यक वर्ग को ही प्रदान करने के लिए निवेदन किया जाएगा ।

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor