IMG-LOGO
Share:

श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं वार्षिक महोत्सव 21 अप्रैल से

IMG

भजन संध्या एवं निशानयात्रा का होगा आयोजन
सूरत।श्री अध्यात्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं 18 वें वार्षिक महोतसव के उपलक्ष में 17 से 23 अप्रैल तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष अरुण तोला ने बताया कि इस पाँच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के मुख्यसंयोजक किशन अग्रवाल एवं संजय कयाल होंगे। कार्यक्रम की श्रृंखला में 17 अप्रैल को वीआईपी  रोड रुंगटा शॉपिंग सेंटर पर सुबह 11:00 बजे श्री रामनवमी महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सामूहिक रूप से भगवान राम की आरती की जाएगी। ट्रस्ट द्वारा संचालित हेल्थ सेंटर के डॉक्टर्स का सम्मान किया जाएगा। मुख्य यजमान राघव तोला होंगे, व संयोजक विनोद पालव तथा अमित तापड़िया होंगे।दिनांक 20 अप्रैल को सुबह 8 बजे भटार चार रास्ता पर दरिद्र नारायण भोजन कराया जाएगा ,21 अप्रैल को वीआईपी रोड श्री श्याम मंदिर के लखदातार हाल पर शाम 4.16 बजे भजन संध्या एवं हनुमान मंगल कवच पाठ होगा ।जिसमें भजन गायक,श्वेता कौशिक कोलकाता, संजय अग्रवाल,जुगल अग्रवाल,सुभाष गोयल एवं मंगल पाथ वाचक अजय अग्रवाल सूरत होंगे। इस अवसर पर बाबा के दरबार को भव्य रूप से श्रंगारित कर अखंड ज्योत की जाएगी ।22 अप्रैल को रिंग रोड राधा कृष्ण टेक्सटाइल्स मार्केट परिसर में दोपहर दो से शाम 6:00 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा तथा 23 अप्रैल को विशाल निशान धवज  यात्रा निकाली जाएगी जो स्टार गैलेक्सी अपार्टमेंट से प्रस्थान कर वीआईपी रोड श्री श्याम मंदिर जाएगी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor