IMG-LOGO
Share:

नकली सोना देकर 50 लाख ऐठने वाले को पुलिस ने दबोचा

IMG

खुदाई में मिला होने का कहकर नौ किलो नकली सोना दिया

वलसाड में गैस लाइन फिटिंग ठेकेदार को नौ किलो नकली सोने की गिन्नी देकर 50 लाख रूपये ऐठने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड योगेश उर्फ रवि मारवाड़ी को लिंबायत पुलिस ने गिरफ्तार किया।

लिंबायत पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वलसाड के भदेली गांव के मूल निवासी उर्विश प्रकाश देसाई गत 22 दिसंबर को अपने परिवार के साथ वांसदा जानकी जंगल में घूमने गए थे, तभी एक मजदूर जैसा युवक उनके पास आया और दो सोने की गिन्नियां देकर चला।
गया। उसने ठेकेदार का नंबर भी ले लिया था। अगले दिन जब गिन्नी की जांच की गई तो वह सोने की निकली। उसी समय एक महिला ने फोन कर अपने भाई को इस बात के लिए मिलने के लिए बुलाया कि वह थोड़ा मानसिक रोगी है और उसने गिन्नी दे दी है। उस समय पाँच गिन्नियाँ और दी गई। यह गिन्नियाँ भी सोने की बनी थीं और ठेकेदार को इसे सस्ते में लेने की लालच जागी। महज पचास लाख में करीब नौ किलो नकली सोने की गिनी देने के बहाने ठेकेदार को 30 दिसंबर को सूरत जिले के पलसाना तालुका के करेली गांव में बुलाया गया था। यहां नौ किलो नकली सोने की गिन्नियां देकर गिरोह भाग गया। सोनी से इसकी पुष्टि करने के बाद ठेकेदार को पता चला कि यह नकली है और इस गिरोह के खिलाफ पहले भी डुंगरा थाने में अपराध दर्ज हो चुका है, जिसके बाद ठेकेदार ने पलसाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। गिरोह के सरगना लिंबायत की विश्रांति पार्क सोसायटी में रहने की सूचना के बीच लिंबायत पुलिस ने योगेश उर्फ रवि मारवाड़ी को पकड़कर पलसाना पुलिस को सौंप दिया। योगेश को रेलवे में डकैती, अहमदाबाद में अपहरण और लिम्बायत में मारपीट सहित छह अपराधों में पकड़ा जा चुका है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor