IMG-LOGO
Share:

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गुजरात के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे

IMG

सूरत।  अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक -2024 का आयोजन भगवान बांके बिहारी जी की नगरी वृंदावन धाम के श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में आगामी 9 एवं 10 मार्च 2024  को आयोजित की जा रही है ।  राष्ट्रिय कार्यकारिणी के संदर्भ मे गुजरात प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग सूरत में आयोजित की गई मीटिंग मे अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया की यह मीटिंग राष्ट्रीय चेयरमेन श्री प्रदीप मित्तल  के सानिध्य मे एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में कि जा रही है।आगे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में देश- के सभी प्रदेशों के प्रतिनिधि,राष्ट्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  एवं आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहकर अपने बहुमूल्य सुझावो एवं आपसी विचार विमर्श से आने वाले समय में देश के अग्रवाल समाज द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं समाज संगठित रूप से कार्य करें एवं समाज की दिशा निर्धारित हो ऐसे प्रस्ताव पास किए जाएंगे ।इसके लिए पूरे देश के अग्रवाल समाज के लोगों से समाज की प्रगति समाज के विकास समाज के संगठन एवं समाज सशक्त कैसे बने इसके लिए प्रस्ताव लिए जा रहे हैं । गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल दारुका एवं महामंत्री अशोक टिबरेवाल ने बताया की राष्ट्रिय कार्यकारिणी मे गुजरात के पदाधिकारी भी  जाएंगे ।आयोजन समिति के संयोजक जितेंद्र सिंघल ने बताया की इसके लिए एक प्रस्ताव निर्वाचन समिति का गठन भी किया गया है जिसमें आर एन गुप्ता( हैदराबाद )अशोक अग्रवाल (रायपुर )विपिन गर्ग (बेंगलुरु) वी के अग्रवाल (गाजियाबाद) राजेश भारूका (सूरत) कुलभूषण मित्तल (इंदौर) विजय गर्ग (जयपुर) डॉ.रामबाबू सिंगल (दिल्ली)को लिया गया है। पूरे देश से अग्रवाल समाज के सदस्यों द्वारा जो भी प्रस्ताव आएंगे उन पर विचार विमर्श करके राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में पारित किए जाएंगे। जो आने वाले समय में देश के अग्रवाल समाज की दिशा निर्धारित करेंगे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor