IMG-LOGO
Share:

सर्व जाति के लिए अग्रवाल समाज की अनोखी पहल

IMG

---राहत दरबार वैवाहिक समारोह की व्यवस्था
सूरत। घोड़दौर रोड अग्रवाल समाज द्वारा मध्यमवर्गीय परिवार के वैवाहिक व्यवस्था के लिए पिछले 1 साल से सेवा की अनोखी व्यवस्था की गई है। वर्तमान समय में महंगाई के कारण मध्यवर्गीय परिवार के युवा युवतियों का वैवाहिक प्रसंग काफी मांगा और मुश्किल भरा हो गया है। सिर पर कर्ज बढ़े ऐसी स्थिति हो गई है। कर्ज होने के बाद परिवार की स्थिति काफी मुश्किल हो जाती है। कुछ मामलों में तो बात आत्महत्या तक पहुंच जाती है। ऐसे समय में मध्यवर्गीय परिवारों को वैवाहिक प्रसंग के लिए कर्ज न लेना पड़े, इस प्रकार की सुविधा के बारे में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुशील बजाज ने बताया कि लोगों की जरूरत को देखते हुए हमने विचार किया और उसके बाद अपने ट्रस्ट द्वारा बगैर किसी जाति भेदभाव के सनातनी समाज के किसी भी परिवार के लिए काम करते हैं। हाल के महंगाई के समय में छोटा सा छोटा प्रसंग करें तो लाखों रुपए खर्च हो जाता है।
हमारे ट्रस्टी मंडल के सदस्य लगातार खड़े होकर लग्न कराने आए परिवार का मदद करते हैं। 2 लाख 11 हजार रुपए में जो एक करोड़ खर्च करते हैं , ऐसी सभी सुविधा का लाभ सामान्य परिवार को नहीं मिलेगी। सामान्य परिवार को लाभ मिलने का कारण है कि लगभग पूरे वर्ष का बुकिंग एडवांस में ले लिया जाता है। यहां विवाह के लिए आने वाले परिवार के 150 लोगों के लिए सुबह चाय नाश्ता, दोपहर को भोजन, शाम को हाई टी और रात्रि को रिसेप्शन में 250 लोगों के लिए भोजन सहित तमाम सुविधा की जाती है। कोई भी परिवार विवाह के लिए आता है तो उनको रहने के लिए एयर कंडीशन रूम, विवाह का हॉल, लाइट डेकोरेशन और पंडित सहित व्यवस्था की जाती है।
000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor