IMG-LOGO
Share:

झांसी- कपड़े के शो रूम में भीषण आग में दो की मौत सात को बचाया गया

IMG

झांसी में साड़ी के बड़े शो रूम में भीषण आग में एक ही परिवार के  दो लोगो की मौत हो गई जबकि सात को बचा दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे शोरूम में आग लगने के बाद हुए 3 से 4 से बड़े धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई।घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुटी।प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। फिलहाल दमकल की एक दर्जन गाडियां आग को बुझाने में जुटी हुई है।


झांसी।बुंदेलखंड के झांसी जिले में बुधवार सुबह आग ने बीच शहर जमकर तांडव मचा दिया। थाना कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम पूनम वस्त्रालय में तड़के सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।आग में एक ही परिवार के करीब 9 सदस्य फंसे थे जिसमें से सात को बचा दिया गया है जबकि भीषण अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे शोरूम में आग लगने के बाद हुए 3 से 4 से बड़े धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुटी।ऊपर की मंजिल पर आवास भी है। 
आग की लपटें उपरी मंजिल के आवास तक पहुंच गई। जिससे वहां रखे चार सिलेंडर तेज धमाकों की आवाज के साथ फट गए। सूचना मिलते ही मौके पर थाना कोतवाली पुलिस और दमकल दस्ता पहुंच गया। दमकल की एक दर्जन गाडियां आग को बुझाने में जुटी व  बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया।


दुकान के गोदाम से आग लगने की शुरुआत हुई और घर की तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग की चपेट में आकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दमकल कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर परिवार के दो सदस्यों को बचा लिया।फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो दमकल कर्मी भी आग की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी गई।

व्यापारी दम्पति की मृत्यु से शोक की लहर
पूनम वस्त्रालय में लगी आग में झांसी थोक वस्त्र व्यापार मंडल के सदस्य कुंजबिहारी टेक्सटाईल व पूनम वस्त्रालय के संचालक अजय अग्रवाल व संजय अग्रवाल के पिता श्री राम अग्रवाल( 72)व उनकी पत्नी शांतिदेवी(68) की जलने से मृत्यु हो गई।जिससे कपड़ा मार्केट में शोक की लहर दौड़ आयी ।व्यापारी दम्पति की आग की चपेट में मौत के समाचार मिलते ही दोपहर 1 बजे समस्त थोक बाजार बंद करने की घोषणा की गई।व्यापारियों ने दुःख जताते हुवे कपड़ा के मार्केट में हुई अपूर्णीय क्षति के लिए संवेदना प्रकट की।

इनको बचाया गया

अजय अग्रवाल (45) पुत्र श्रीराम अग्रवाल

ममता अग्रवाल (40) पत्नी अजय अग्रवाल

राघव अग्रवाल (12) पुत्र अजय अग्रवाल

राधिका (18) पुत्री अजय अग्रवाल

संजय अग्रवाल (43) पुत्र श्रीराम अग्रवाल

सुधी अग्रवाल ( 39 ) पत्नी संजय अग्रवाल

माधव अग्रवाल (12) पुत्र संजय अग्रवाल

समृद्धि अग्रवाल (6) पुत्री संजय अग्रवाल

मदन यादव

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor