IMG-LOGO
Share:

विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन

IMG

बैंगलोर।जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर के संयुक्त योगदान से 2 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो के अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने सभी का स्वागत किया एवं रक्तदान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर के अध्यक्ष राकेश पोखरना ने भी सभी का अभिनंदन करते हुए रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों की जानकारी दी। इन शिविरों में 20 लोगों ने प्रथम बार रक्तदान किया । इन शिविरों में कुल 74 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। वीवी पुरम में आयोजित रक्तदान शिविर में 27 यूनिट एवं रेजिडेंसी रोड में आयोजित रक्तदान शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रह हुआ । 
रक्तदान शिविर के आयोजन में जेसीआई उपाध्यक्ष खुशी बोराणा, निखिल बाफना, रमेश गोलछा, विशाल दक, निवर्तमान अध्यक्ष श्रेया जैन, सचिव सलोनी पुनमिया, कैलाश जैन तेयुप मंत्री कमलेश चोपड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा । इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए जैन कॉलेज, बीएमएस कॉलेज आदि में रक्तदान जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें गौतम बोथरा, जयेश जैन, अक्षय चावत, अंश जैन का सहयोग रहा । 
रक्तदान शिविर में मतदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए एवं सभी रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। आभार ज्ञापन सचिव सलोनी पुनमिया ने किया। रक्तदान शिविर में स्वामी विवेकानन्द रक्तदान ब्लड बैंक का आत्मीय सहयोग मिला

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor