अहमदाबाद।तेरापंथ आध्यप्रर्वतक आचार्य भिक्षु के 220 वें चरमोत्सव पर महामहिम आचार्य भिक्षु की गुणोत्कीर्तना में भिक्षु भजन संध्या का आयोजन शासनश्री साध्वीश्री रतनश्रीजी (लाडनूं)के सानिध्य में जुली बंगलो, शाहीबाग पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शासनश्री साध्वीश्री रमावतीजी,साध्वीश्री हिमश्रीजी,साध्वीश्री मुक्तियशाजी,साध्वीश्री चैतन्ययशाजी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए आचार्य भिक्षु की अभ्यर्थना में अपनी स्वर लहरियो से सुमधुर गीतिकाओं की प्रस्तुति दी।
भीक्षु भजन संध्या में गायक आनंद बोथरा,सुनिता बाठिया, विनोद छाजेड़,तेजमल चिंडालिया,सेफाली चोपड़ा,संदीप जम्मड, दिनेश बागरेचा,लीला मिन्नि,पिंकी खाब्या,अनिता छाजेड़, श्रेयांस लुनिया,रिंकू चोपडा़,लाडदेवी बाफना आदि महानुभावों ने भिक्षु को समर्पित सुप्रसिद्ध भजनों की शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह प्रशंसनीय रहा।
सभा अध्यक्ष कान्तिलाल चोरडी़या के साथ तेरापंथ महिला मंडल,तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम,अणुव्रत समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
आभार ज्ञापन सभा सहमंत्री जितेंद्र छाजेड़ ने किया।