IMG-LOGO
Share:

सूरत:सीरवी समाज भादवी बीज महोत्सव आज से

IMG

आज रात्रि भजन संध्या एवं सोमवार को निकलेगी शोभायात्रा

 

सूरत।सीरवी समाज गुजरात सूरत का दो दिवसीय 35 वां वार्षिक सम्मेलन एवं भादवी बीज महोत्सव 28 अगस्त से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने बताया कि कार्यक्रम पर्वत पाटिया आई माता रोड सीरवी समाज भवन पर होगा जिसमें 28 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या में नाडोल के भजन गायक किशोर म्यूजिकल पार्टी द्वारा  आई माता के भजनों  कि प्रस्तुति दी जाएंगे दूसरे दिन 29 अगस्त को सुबह 7:30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा सीरवी समाज भवन से प्रस्थान कर अर्चना स्कूल एवं आई माता चौक होते हुए वापस समाज भवन पहुंचकर समारोह में परिवर्तित होगी शोभायात्रा में आई माता की झांकियों के साथ सीरवी यंगस्टर सीरवी महिला मंडल एवं आईजी ग़ैर मंडल तथा समाज के अन्य सदस्य नाचते झूमते चलेंगे आईजी गैर मंडल द्वारा नृत्य किया जाएगा एवं महिलाएं चुनरी वेश एवं पुरुष वर्ग सफेद पोशाक में शोभायमान होंगे समारोह का सुभारम्भ समाज के सभी पदाधिकारी दीप प्रज्वलित कर करेंगे तथाअध्यक्ष हेमाराम पंवार सभा को  संबोधित करेंगे उसके बाद सचिव  भंवरलाल  भायल गत वर्ष की गतिविधियों की जानकारी देंगे व कोषाध्यक्ष हेमराज मुलेवा द्वारा गत वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा  दोपहर 1:00 बजे भोजन प्रसादी एवं रात्रि 8:00 बजे से भजन कीर्तन होगा उसके बाद 4 सितंबर को सुबह 9:00 बजे प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं  को समाज द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor