IMG-LOGO
Share:

सूरत-जयपुर फुट व विकलांग सहायता शिविर का आयोजन

IMG

भारतीय जैन संघटना सूरत द्वारा प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर 
सूरत।भारतीय जैन संघटना,सूरत व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,अहमदाबाद के सयुंक्त तत्वावधान में व सीए राजेन्द्र सेठिया द्वारा संचालित नेहा फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर 2022 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सूरत के वीआईपी रोड़ वेसु स्थित भगवान महावीर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में निःशुल्क विशाल जयपुर फुट व विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया हैं। जानकारी देते हुए बीजेएस अध्यक्ष प्रो.डॉ.संजय जैन ने बताया कि शिविर में विकलांगों के जयपुर फुट (कृत्रिम पांव)'लिम्ब','नी' आदि उपकरण पूर्णतया निःशुल्क रूप से लगाए जाएंगे। सचिव  संजय जैन चावत ने बताया कि शिविर में विकलांगो को ट्राइसाइकिलें,व्हील चेयर, वैशाखियाँ,वॉकर्स,छड़ियाँ, हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) आदि उपकरण भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।इस शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद के चेयरमैन गौतम जैन व वाइस चेयरमैन ललित जैन आदि पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।शिविर में अतिथि गणों में गुजरात के गृह राज्य मंत्री  हर्ष संघवी,केंद्रीय टेक्सटाइल्स एवं रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना बेन ज़रदोश,गुजरात प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं नवसारी सांसद सी.आर.पाटील,सूरत की मेयर श्रीमती हेमाली बेन बोघावाला,चोरयासी  विधायक श्रीमती झँखना बेन पटेल,पदमश्री मथुरभाई सवाणी,पदमश्री कनु भाई टेलर आदि महानुभावों को भी आमन्त्रित किया गया है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor