तेरापंथ युवक परिषद द्वारा करवाये 2 नेत्रदान,4 व्यक्तियों को मिल सकेगी रोशनी,मानव सेवा का अनूठा प्रकल्प,नेत्रदान कराने का ले संकल्प
जोधपुर।तेयुप द्वारा नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य करते हुवें दिवंगत व्यक्तियों के पारिवारिकजनों को समझाकर दिंवगत व्यक्तियों के का मरणोपरान्त शहर के विभिन्न नेत्र बैंकों की टीमों द्वारा नेत्रदान कराया जा रहा है।
आज तेयुप द्वारा जोधपुर निवासी स्व.श्रीमति मंजु भंडारी व पाली निवासी स्व.श्रीमति गज्जु देवी दुगड के परिवारजनो को दिवंगत के मरणोपरान्त नेत्रदान के लिये तैयार किया गया।
नेत्रदान के जोधपुर संभाग के प्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि अनिल नाहटा,प्रवीण छाजेड की प्रेरणा से मंजु देवी भंडारी के नेत्रदान के लिए लिये अर्पित(पुत्र)व आस्था(पुत्री)व हुकमीचंद् मेहता,तेयुप् साथी रोशन नाहर की प्रेरणा से गज्जु देवी दुगड के लिए सुरेंद्र दुगड (पुत्र) ,अवनीश,मोहजीत (पौत्र) एवं समस्त परिवारजन ने अपनी सहमति प्रदान की
मंजु देवी के दोनो कार्निया ASG आई बैंक से मुस्वीर व गज्जु देवी के दोनो कार्निया राजेंद्र जैन के निर्देशन मे कूनाराम ने लिए।