सूरत। उधना की अल्पेशा मस्जिद यूनियन बैंक में पैसे जमा करने गए कर्मकांडी को 2.50 लाख रूपये की कागज की गड्डी थमाकर उसके पास से नकद 42 हजार रूपये लेकर फरार होने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उधना पुलिस सूत्रों के अनुसार सर्वेलंस स्टाफ की टीम थाना क्षेत्र में गस्त लगा रही थी। उसी दौरान मिली सूचना के आधार पर दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया।। उधना की बैंक में आशा नगर में रहने वाले कर्मकांडी तथा राजस्थान निवासी अनिल गिरिराज शर्मा 8 अगस्त को
रुपए जमा करने गए। जहां
कर्मकांडी को ठगों ने अपनी बातों में फंसा कर उसे ढाई लाख रुपए है, ऐसा कहकर उसे रुमाल में कागज के बंडल पकड़ा कर उसके नगद 42000 रुपए लेकर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा दोनों गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम गोडादरा की रामकृष्ण सोसायटी निवासी कमलेश उर्फ़ राज सत्यनारायण तिवारी तथा पलसाना के जोलवा निवासी अभिषेक कुमार राममोहन यादव बताया। पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
00000