IMG-LOGO
Share:

नई दिल्ली-भगवान महावीर का दर्शन मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक - आचार्य लोकेश

IMG

आचार्य लोकेशजी के सहयोग से दिल्ली के मण्डार जैन संघ में सर्वधर्म संत समागम 

 संस्कृति के संरक्षण लिए समाज में जागरूकता आवश्यक-धर्माचार्य

नई दिल्ली: दिल्ली के श्री मण्डार जैन संघ के प्रांगण में सर्वधर्म संत समागम समारोह का आयोजन जैनाचार्य विजय रत्नाचल सूरिश्वरजी की प्रेरणा एवं आचार्य डॉ लोकेशजी के सहयोग से विभिन्न धर्मो के धर्माचार्यों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ । इस समागम में भारतीय सर्वधर्म संसद के संयोजक गोस्वामी सुशीलजी महाराज, दलाई लामा के प्रतिनिधि बौद्ध आचार्य येशीजी, गुरुद्वारा बंगला साहिब कमेटी के चेयरमेन श्री परमजीत सिंह चण्ढोकजी, ग्लोबल संत समाज कल्याण फ़ाउंडेशन के संस्थापक स्वामी चन्द्रदेवजी, स्वामी विश्वानन्दजी, ने विशेष रूप से संबोधित किया ।  

विश्व शांतिदूत जैन आचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा कि भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित जैन दर्शन वैज्ञानिक होने के साथ-साथ मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक है, अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान उसके द्वारा संभव है। उन्होने कहा कि  “जियो और जीने दो” का हिमायती जैन समाज लोक-कल्याणकारी कार्यों में सदैव अग्रसर रहता है । 

जैनाचार्य विजय रत्नाचल सूरिश्वरजी ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से भारतीय संस्कृति और मूल्यों का ह्रास हो रहा है उसके लिए समाज और खासकर युवा पीढ़ी को को संभलकर चलने की काफी आवश्यकता है । उन्होने श्री मण्डार जैन संघ की सराहना करते हुए सर्वधर्म समागम आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया। 

इस अवसर पर गोस्वामी सुशीलजी महाराज, बौद्ध आचार्य येशीजी, सरदार परमजीत सिंह चण्ढोकजी, स्वामी चन्द्रदेवजी एवं स्वामी विश्वानन्दजी ने एक स्वर में कहा कि ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से आज जिस तरह से अश्लील एवं फूहड़ कार्यक्रम जो दिखायें जाते है जिनसे हमारे सामाजिक और नैतिक मूल्य आहत हो रहे है। उन्होने ने इन पर अंकुश लगाने की मांग की है। 

इस समागम की शुरुआत सूरत से समागत श्री रूपेश भाई व सहयोगियों ने भजन के माध्यम से की एवं सम्पूर्ण वातावरण को अपने भजन से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रो. रतन जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं काफी संख्या में अनुयायी भी उपस्थित रहे।  साथ ही, युवा जागरण मंच से एडवोकेट अभय शाह, आर्जव गांधी, धर्मिक शाह, दिव्येश शाह, जैनम दीओरा एवं दर्शन झोटा  द्वारा सोशल मीडिया एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म से गंदी गालियां, व्यभिचार और अश्लीलता के गंदे – गलीच कार्यक्रमों के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से प्रभावी नियंत्रण लाने हेतु 20000 लोगो के हस्ताक्षर वाला तैयार ज्ञापन दिखाया । उन्होने यह ज्ञापन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं सूचना व प्रसारण मंत्री को सौपने का आश्वासन भी दिया । 

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor