सूरत।आगरा मंडल नागरिक संघ द्वारा वेसु स्थित खेल घर में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। संपूर्ण आगरा मंडल ने इस आयोजन को आजादी के अमृत महोत्सव में बड़े धूमधाम से मनाया। क्रिकेट मैच का शुभारंभ उद्योगपति संजय सरावगी तथा सुनील जैन ने किया।क्रिकेट मैच में 12 टीमो ने दो राउंड में मैच खेले।दर्शको ने उत्साह से क्रिकेट का आंनद लिया।अंतराष्ट्रीय मैचों की तरह आयोजित क्रिकेट के मैच रोमांचक हुवे।