सावन मास की पिकनिक का आयोजन
सूरत।सावन मास का आनन्द लेने के लिए माहेश्वरी मुस्कान मण्डल ने दिनांक 6 अगस्त 2022को वेसु स्थित मनभरी पार्टी प्लाट में पिकनिक का आयोजन किया।जिसमे महेश्वरी मुस्कान मण्डल की 30 सखियों ने हिस्सा लिया।पिकनिक के साथ हाऊजी और अलग अलग गेम खेल गए।सामूहिक भोजन का आनन्द लिया गया।