सूरत। सिंगापुर में आयोजित आठवें "वर्ल्ड सिटीज समिट · 2022" में डायमंड सिटी, ब्रिज सिटी, टेक्सटाइल सिटी और स्वच्छ सिटी के नाम से प्रसिद्ध सूरत शहर की मेयर हेमालिबेन बोधावाला ने सिंगापुर में सूरत पालिका का प्रतिनिधित्व कर विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को सूरत शहर की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। वहां से सूरत आने के बाद महापौर हेमालीबेन बोधावाला ने एक नई पहल भी शुरू की हैं, जिसमे उनसे मिलने आने वाले लोगों से उन्होंने कहा है कि आप लोग गुलदस्ते लेकर आने के बजाय अनाज लेकर आएं, जिससे उस अनाज को गरीबों एवं जरूरतमंदों को पहुंचाया जा सके। उनके आगमन पर सूरत पालिका के उच्च अधिकारी तथा पदाधिकारियों ने मेयर का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान महापौर हेमालीबेन बोधावाला ने आठवें विश्व शहरों के शिखर सम्मेलन - 2022 में हुई चर्चाओं और अनुभवों के बारे में सभी को बताया । उल्लेखनीय है कि महापौर से अनाज किट लेकर मिलने आने वालों से जो अनाज एकत्र होगा उसे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर तथा अन्य जरुरतमंदो के बीच वितरण किया जाएगा।
000