पुलिस ने 3 लाख से अधिक का माल जप्त किया
सूरत। डिंडोली पुलिस ने मिली को अपनी सूचना के आधार पर डिंडोली के सांई प्वाइंट के पास से मूलतः राजस्थान के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 3 लाख की 993 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोली पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक युवक अफीम की हेराफेरी करने के लिए साईं पॉइंट के पास जागृति ट्रेडर्स के पास चहलकदमी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त जगह पर दबिश डालकर वहां संदिग्ध हालत में घूम रहे इमरताराम भूराराम बिश्नोई मूल निवासी भाटी गांव, खिलेरिया की धाणी, रानीवाड़ा, जिला जालौर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 297900 रुपए की 993 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से अफीम, नकद रुपए और मोबाइल साइट कुल 3 लाख से अधिक का माल जप्त कर के उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
00000