दूध दही आटा सहित वस्तुओं के भाव पर 5 फीसदी जीएसटी लागू होने का असर
--त्यौहार के पहले ही मिठाई एवं फरसाण के भाव में 15 फीसदी वृद्धि
सूरत। दैनिक जरूरत की वस्तुओं पर अभी तक एक भी पैसे का जीएसटी नहीं वसूला जाता था। परंतु अब 5 फीसदी जीएसटी वसूलने का निर्णय लेने के बाद शहरीजनों का सबसे प्रिय फरसाण और मिठाई का भाव 15 फीसदी बढ़ने जा रहा है। कारण की केंद्र सरकार ने लेबर वाले पैकेट में बिकने वाले दूध, दही, छाछ और आटा सहित वस्तुओं पर जीएसटी लागू कर दिया है।
गत 10 जुलाई से हिंदू चातुर्मास शुरू होने के साथ ही अब अन्य त्यौहार भी शुरू हो गए हैं। इसमें रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार मनाने का माहौल शुरु हो गया है। इन त्योहारों में हर साल और मिठाई का अहम स्थान होता है। इन त्योहारों के साथ ही दिवाली के बाद विवाह का सीजन भी शुरू हो जाएगा। विवाह के लिए अभी से बुकिंग भी शुरू हो गई है। अतः अब कैटरिंग सेवा भी महंगी हो जाएगी। इसका कारण है कि केंद्र सरकार ने 18 जुलाई से दूध प्रोडक्ट और अनाज सहित वस्तुओं पर 5 फीसदी जीएसटी लागू कर दिया गया है। जिसका असर अब दिखाई देगा। आता है कुल मिलाकर मिठाई में पांच फीसदी और फरसाण में 15 फ़ीसदी भाव बढ़ना स्वाभाविक है।
000